पटना यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन 2023 क्या आप सपना पटना यूनिवर्सिट में पढ़ने का? यदि हां तैयार हो जाइए इच्छुक उम्मीदवारों को पटना यूनीवर्सिटी आप को पीजी पढ़ने सुनहरा अवसर दे रहा हैं। यदि आप समजस्य में है की patna University PG Admission 2023 कैसे आवेदन भरें? क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए? योग्य क्या होगी इन सभी समस्याओं का समाधान इस लेख में मिल जाएगी पूरा पढ़े।
विभिन्न इकाइयों के कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।पी.जी रेगुलर कोर्स एम.ए,एम.एससी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन हेतु उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पटना यूनिवर्सिटी के पीजी रेगुलर कोर्सेज में एडमिशन बिना एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होगा। प्रवेश परीक्षा अगले माह तक तिथि घोषित होने की संभावना है।
Table of Contents
प्राचीन इतिहास और पुरातत्व, ग्रामीण अध्ययन, अंग्रेजी, फारसी, अर्थशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, उर्दू।
जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, गणित, जैव रसायन, पर्यावरण विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, भूविज्ञान
जनरल
जनरल, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, मार्केटिंग
M.Com पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों के पास B.Com, BBA या BBM डिग्री होना आवश्यक है
M.A, M.Sc, एवं अन्य पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्रों में कुल मिलाकर कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक पूरा करना होगा।
Online form Link – CLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइट– Click Here
आप सभी छात्रों को कुछ ज़रूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार हैं-
एक चालू मोबाइल नंबर, एक चालू Emai I’d होना चाहिए।
10वीं का प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
B.A/B.Sc/B.com की प्रमाण पत्र और CLC, अंक प्रमाण पत्र।
प्रोविजनल प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 4_5
आदि।
patna University PG Admission 2023
Note-कोटेगोरी का फायदा लेना चाहते है तो SC / ST / OBC / EWS का पहले से प्रमाण पत्र बना कर रख लें। एडमिशन के समय मांगा जाएगा।
उपरोक्त दस्तावेजों को एक जगह रखें और पहले एक सेट फोटो स्टेट कर के रख ले की आवेदन करने तथा एडमिशन में आपको परेशानी न हो।
पटना विश्वविद्यालय में एमए, एमएससी, एमकॉम और वोकेशनल आदि कोर्सो में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन बिंदुओं को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से दिए गए हैं-
Patna University PG Admission 2023 के आवेदन के लिए आप सभी को सबसे पहले पटना विश्वविद्यालय के official website के
Home page पर आना होगा
Home page पर आने के बाद
Notice का सेक्शन पर जाए।
फिर आप इसी सेक्शन में patna University PG Admission 2023 ऑप्शन का link मिलेगा
जिस पर आप को Click करना होगा।
Click के बाद एक नया पेज खुलेगा
उसमें कुछ दिशा-निर्देश दिए गए है जिसको सावधानी पूर्वक इन दिशा-निर्देशों को पढ़ना होगा और स्वीकृति देते हुए Proceed के Option par click करना होगा,
Click करने के बाद आपके सामने इसका एडमिशन Admission Application form खुलेगा।
जिसे सावधानी पूर्वक सभी कॉलम को 10th के प्रमाण पत्र के अनुसार भरे।
इसके बाद आप को मांगें जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड कर दे।
इसके बाद आप को Online Payment कर दे
फिर रसीद प्रिंट कर लें।
आप को अन्त में submit का ऑप्शन आएगा उस पर click करें जिससे आप का फॉर्म भरा जाएगा
उसके पश्चात रसीद दिखाई देगा उसे प्रिंट कर के रख लें।जिसको एडमिशन के समय ज़रूरत पड़ेगी।
उपर्युक्त सभी बिंदुओं को फॉलो करके आप अपनी नामांकन पटना विश्वविद्यालय में प्राप्त कर सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
पटना विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक आप सभी छात्रों को हमने आर्टिकल के माध्यम से Patna University PG Admission 2023
आशा है कि पटना यूनिवर्सिटी एडमिशन पीजी
PON 2025 medusa88 juga akan menerapkan prinsip keberlanjutan dalam segala aspek penyelenggaraan. Dari pengelolaan limbah,…
Masuknya medusa88 perusahaan teknologi Indonesia ke bursa saham global, seperti New York Stock Exchange (NYSE)…
Salah satu situs slot gacor contoh sukses perusahaan teknologi Indonesia yang berhasil melantai di bursa…
Bali yang dikenal dunia dengan keindahan pantainya, sunset memesona, dan resort mewahnya hanyalah sebagian kecil…
Kalau kamu pernah tinggal bareng anjing Husky, pasti tahu mereka punya bakat alami jadi aktor…
hitman contracts pc download Experience the stealth-based action of Hitman Contracts. Assume the role of…
View Comments