“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।”
नेल्सन मंडेला
नमस्कार दोस्तो!
teachermall360.com के About US पेज पर आने के लिए आपको बहुत-बहुत आभार एवं दिल कि गहराइयों से हार्दिक स्वागत है। हमें बहुत ख़ुशी है कि आपको हमारे बारे में जानने जिज्ञासा है। आपको इस पेज पर blog / website (ब्लॉग / वेबसाइट) से सम्बंधित सभी जानकारी मिलेगी।
मेरा नाम मितरंजन कुमार कुशवाह हैं, मैं इस वेबसाइट का संस्थापक और editor हूँ। वैसे तो पेशे से मैं भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला एक उम्मीदवार (छात्र) हूँ। मेरे बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे पढ़े इसी पेज पर विस्तृत परिचय दिया गया हैं।
टीचरमॉल360 क्या है?
टीचरमॉल 360 हिन्दी ब्लॉगिंग वेबसाइट है,
टीचर मॉल एक सोच है अज्ञान से प्रकाश में लाने की अर्थात कहने का तात्पर्य है कि जैसे एक बच्चे के विकास के लिए शिक्षक सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते है।
वैसे ही ज्ञान की धारा को फैलाने के लिए शिक्षक के ज्ञान, कौशल का सर्वांगीण विकास ज़रूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए, शिक्षक से सम्बंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी संग्रहित कर के आपको एक जगह सभी सूचना पहुँचाने की कोशिश की जा रही है एवं अन्य परीक्षा से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी भी साझा की जाएगी।
महत्वपूर्ण
हमारा प्रयास रहेगा कि आप इस ब्लॉग के माध्यम से सीटेट, केवीएस, एनवीएस डीएसएसबी, सैनिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, रीट, उटेट, यूपीटीईटी, तथा अन्य परीक्षा एसएससी, बैंक, रेलवे, यूपीएससी, राज्य पीएससी और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के इनसे जुड़े समाचार एक ही स्थान पर आसानी से पहुँच सके तथा बी.एड, डायट, बीटीसी, महान व्यक्तित्व की जीवनी की जानकारी दी जाएगी जिससे आप को प्रेरणा बनी रहे। एवं विगत वर्ष का प्रश्नपत्र भी दी जाएगी।
एक अच्छे शिक्षक एवं एक अच्छे शिक्षित छात्र बनने के रास्ते में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए टीचरमॉल360.कॉम आपको एक साथी की तरह सहयोग करेगा।
यह मेरा एक छोटा-सा प्रयास है अपने ज्ञान एवं अनुभव को बाटू कि भविष्य के बनने वाले शिक्षक या दूसरे शब्दों में कहें तो “राष्ट्र निर्माता” एवं अन्य छात्रों को हर सुविधा सूचना अपने माध्यम से करने की कोशिश जारी की है जो हमारे राज्य देश एवं समाज की उन्नति कर सके।
लेखक के बारे में
इस वेबसाइट की सभी पोस्ट के लेखक मितरंजन कुमार कुशवाह है जो कि गणित विषय में स्नातक (Mathematics honours) , बीएड (B. Ed) प्रशिक्षण प्राप्त किये है तथा परास्नातक एम.एड (M. Ed) में प्रशिक्षण एवम् परास्नातक हिन्दी साहित्य (Hindi literature) में पढ़ाई जारी हैं।
मुझे अपनी मातृभाषा हिन्दी से बहुत ही लगाव है। लेखन में एवं लोगों सहायता करने में अधिक रुचि होने के कारण लिखना शुरू किया। लिखना एक कला भी है जो
रविंद्रनाथ टैगोर के शब्दों में-
“कला मानवीय कल्पनाओं की अभिव्यक्ति है”
या दूसरे शब्दों में कहें तो “कला सत्यम शिवम सुंदरम की अभिव्यक्ति है।”
इसलिए अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों के सहायता करने के उद्देश्य से इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है।
आपने एक ये उद्दरण (कोट) सुना होगा
“वसुधैव कुटुंबकम”
अर्थात पूरा विश्व परिवार है ये सर्वथा सत्य है कि पूरा विश्व एक परिवार है।
जिस समाज रूपी परिवार से हमने कुछ जाना, सीखा या कुछ पाया है जैसे-शिक्षा, एक अच्छे गुरु, दोस्त, माता-पिता, सगे-सम्बंधी, धन, पद, प्रतिष्ठा आदि
ये सभी समाज के अभिन्न अंग है।
हम सभी का नैतिक दायित्व / जिम्मेदारी बनता है कि अपने समाज रूपी परिवार के उन्नति के लिए तथा आने वाली पीढ़ियों के जीवन को आसान बनने के लिए उनमें योगदान देने की कोशिश होनी चाहिए। खास कर समाज रूपी परिवार के नौजवान युवक, युवती को ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकी युवा ही राष्ट्र का भविष्य हैं।
धन्यवाद…!!
जय हिन्द
जय बिहार
Awesome throught sir