पटना यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन 2023:योग्यता,आवेदन कैसे भरें, ज़रूरी डॉक्यूमेंट|patna University PG Admission 2023

पटना यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन 2023 क्या आप सपना पटना यूनिवर्सिट में पढ़ने का? यदि हां तैयार हो जाइए इच्छुक उम्मीदवारों को पटना यूनीवर्सिटी आप को पीजी पढ़ने सुनहरा अवसर दे रहा हैं। यदि आप समजस्य में है की patna University PG Admission 2023 कैसे आवेदन भरें? क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए? योग्य क्या होगी इन सभी समस्याओं का समाधान इस लेख में मिल जाएगी पूरा पढ़े।

विभिन्न इकाइयों के कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।पी.जी रेगुलर कोर्स एम.ए,एम.एससी  और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन हेतु उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पटना यूनिवर्सिटी के पीजी रेगुलर कोर्सेज में एडमिशन बिना एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होगा। प्रवेश परीक्षा अगले माह तक तिथि घोषित होने की संभावना है।

पटना विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश 2023

एमए:


प्राचीन इतिहास और पुरातत्व, ग्रामीण अध्ययन, अंग्रेजी, फारसी, अर्थशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, उर्दू।

एमएससी:


जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, गणित, जैव रसायन, पर्यावरण विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, भूविज्ञान


एम.कॉम :

जनरल

एमबीए:

जनरल, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, मार्केटिंग

M.Com पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों के पास B.Com, BBA या BBM डिग्री होना आवश्यक है

पटना यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन पात्रता 2023

M.A, M.Sc, एवं अन्य पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्रों में कुल मिलाकर कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक पूरा करना होगा।

Online form LinkCLICK HERE

ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

Patna University PG Admission 2023 जरूरी डॉक्यूमेंट…?

आप सभी छात्रों को कुछ ज़रूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार हैं-

एक चालू मोबाइल नंबर, एक चालू Emai I’d होना चाहिए।

10वीं का प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)

B.A/B.Sc/B.com की प्रमाण पत्र और CLC, अंक प्रमाण पत्र।

प्रोविजनल प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 4_5

आदि।

patna University PG Admission 2023

Note-कोटेगोरी का फायदा लेना चाहते है तो SC / ST / OBC / EWS का पहले से प्रमाण पत्र बना कर रख लें। एडमिशन के समय मांगा जाएगा।

उपरोक्त दस्तावेजों को एक जगह रखें और पहले एक सेट फोटो स्टेट कर के रख ले की आवेदन करने तथा एडमिशन में आपको परेशानी न हो।

आवेदन कैसे करें पटना यूनीवर्सिटी पीजी एडमिशन 2023|How to apply online Patna University PG 2023?

पटना विश्वविद्यालय में एमए, एमएससी, एमकॉम और वोकेशनल आदि कोर्सो में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन बिंदुओं को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से दिए गए हैं-

Patna University PG Admission 2023 के आवेदन के लिए आप सभी को सबसे पहले पटना विश्वविद्यालय के official website के

Home page पर आना होगा

PATNA University PG Admission 2023/Home page
Patna University PG Admission 2023

Home page पर आने के बाद

Notice का सेक्शन पर जाए।

फिर आप इसी सेक्शन में patna University PG Admission 2023 ऑप्शन का link मिलेगा

जिस पर आप को Click करना होगा।

Click के बाद एक नया पेज खुलेगा

PATNA University PG Admission 2023

उसमें कुछ दिशा-निर्देश दिए गए है जिसको सावधानी पूर्वक इन दिशा-निर्देशों को पढ़ना होगा और स्वीकृति देते हुए Proceed के Option par click करना होगा,

Click करने के बाद आपके सामने इसका एडमिशन Admission Application form खुलेगा।

जिसे सावधानी पूर्वक सभी कॉलम को 10th के प्रमाण पत्र के अनुसार भरे।

इसके बाद आप को मांगें जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड कर दे।

इसके बाद आप को Online Payment कर दे

फिर रसीद प्रिंट कर लें।

आप को अन्त में submit का ऑप्शन आएगा उस पर click करें जिससे आप का फॉर्म भरा जाएगा

उसके पश्चात रसीद दिखाई देगा उसे प्रिंट कर के रख लें।जिसको एडमिशन के समय ज़रूरत पड़ेगी।

उपर्युक्त सभी बिंदुओं को फॉलो करके आप अपनी नामांकन पटना विश्वविद्यालय में प्राप्त कर सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

पटना विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक आप सभी छात्रों को हमने आर्टिकल के माध्यम से Patna University PG Admission 2023

आशा है कि पटना यूनिवर्सिटी एडमिशन पीजी

2023 के आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि किसी प्रकार की आपकी समस्या हो तो कमेंट ज़रूर करें उसकी हर संभव मदद की जाएगी।

2 thoughts on “पटना यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन 2023:योग्यता,आवेदन कैसे भरें, ज़रूरी डॉक्यूमेंट|patna University PG Admission 2023”

Leave a Comment