CTET Exam kya hota hai? Teacher (अध्यापक) बनना चाहते हैं। नहीं पता? तो आप को पता होना चाहिए। CTET Exam, CTET syllabus, CTET Eligibility, CTET Age, CTET प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?,CTET तैयारी की तैयारी कैसे करें और TET EXAM Kya hota hai? नहीं जानते तो कोई बात नहीं?
Teacher (अध्यापक) बनने के लिए यह परीक्षा क्यों देनी होती है आईए जानते आज के लेख में आपको सीटीईटी (CTET) परीक्षा से जुड़े सभी सवाल को जवाब सरल सुस्पष्ट तरीके से मिलेंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू की तिथी (Online form filling Date)-27/04/2023
ऑनलाइन आवेदन कीअंतिम तिथि (Last Date) – 26/05/2023
जिज्ञासु दोस्तों, एक समय था जब लोग पढ़ने लिखने में बहुत कम रुचि रखा करते थे परंतु आज उसके ठीक विपरीत परिस्थिति है आज सभी लोग शिक्षित और पद, प्रतिष्ठा, सम्मान चाहत है। तो इस लालसा को पूरा करने के लिए टीचर का होना भी ज़रूरी है।
इससे आप अंदाजा लगा सकते है शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक का कितना स्कोप है। टीचर बन कर शानदार करियर बना सकते हैं तथा समाज और राष्ट्र निर्माण अहम भूमिका निभा सकते है।
अध्यापक बनने के कई सारे तरीके होते हैं इनमें से एक तरीक़ा है CTET Exam (सीटेट एग्जाम) वर्ष 2011 से पहले स्कूल में पढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन (स्नातक) करना होता था तथा शिक्षक प्रशिक्षण लेना पढ़ता था
जैसे कि B.A, B. Ed (बीए, बीएड) B. com, B. Ed (बीकॉम, बीएड) B. SC, B. Ed (बीएससी, बीएड) BTC (बीटीसी) आदि और ग्रेजुएशन प्राप्त अंकों का आधार पर चयन होता था ।
2011 के बाद में केंद्रीय सरकार के द्वारा एक नियम लागू किया गया जो आज भी लागू है यानी 2023 तक और आगे भी जारी रहेगा जब तक सरकार कोई नया कानून नहीं लागू करती।
जिसमें ग्रेजुएशन के अलावा सीटीईटी परीक्षा पास करना भी अनिवार्य कर दिया गया। अब आपके मन में सीटेट एग्जाम से जुड़े कई सवाल आ रहे होंगे
जैसे कि CTET kya hota hai, ctet ki full form kya hai, CTET Exam ki qualification, ctet ki teyari kaise kare, CTET form kaise bharte hai,
CTET Notification कब आएगा, CTET Application form कब आएगा CTET Admit Card kab आता है? , CTET Exam mode kya hoga? CTET pass karne ke bad kya karna hoga, CTET परीक्षा कौन दे सकता है? आदि।
CTET क्या होता है? (what is CTET in Hindi)CTET kya hota hai?
सीटेट परीक्षा के माध्यम से प्राइमरी और एलिमेंट्री स्कूलों में शिक्षकों का चयन किया जाता है अगर आप प्राइमरी,एलिमेंट्री का अध्यापक बनना चाहते हैं
तो इस परीक्षा द्वारा शैक्षणिक और मानसिक योग्यता का मापदंड किया जाता है।
सीटेट एग्जाम द्वारा एग्जाम को पास करने के बाद आपका कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए सक्षम होते हैं।
सीटेट एग्जाम में कितने लेवल होता हैं?
CTET Exam में केवल दो लेवल होते हैं।जिसमें पेपर वन क्लियर करने के बाद आप को 1 से 5 तक (Primary Level) और पेपर 2 क्लीयर करने पर मे कक्षा 1 से 8 तक (Elementry level) तक पढ़ाने का मौका मिलता है।
सीटीईटी की परीक्षा भारत के हर राज्य में आयोजित की जाती है यानी यह परीक्षा नेशनल लेवल पर करवाई जाती है सीटीईटी परीक्षा आयोजित कराने का मकसद यही है कि बच्चों को योग्य शिक्षक प्रदान किया जाए।
what is CTET full form? सीटीईटी का फुलफॉर्म क्या है?
CTET (सीटीईटी) की फुलफॉर्म Engilsh में “Central Teacher Eligibility Test” Hindi में “केंद्रीय पात्रता परीक्षा” होता है।
प्रमाण पत्र की वैधता अवधि क्या है?(Validity of CTET certificate in Hindi)
CTET certificate की पहले 7 साल की वैधता थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर आजीवन (Lifetime) कर दिया गया है सभी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए समान होती है सबसे बढ़िया बात यह है कि अगर पहले प्रयास में बहुत अच्छे मार्क्स नहीं लाते हैं
CTET की योग्यता क्या है? (What is CTET Eligibility?)CTET Qualification in Hindi
CTET कि qualification दो भाग में बाटा गया। यानी पेपर 1 और पेपर 2 का अलग-अलग योग्यता प्रावधान है Ctet Exam की qualification निम्न है:-
CTET Qualification Paper-1 (1to5 class)
1.) सीटेट पेपर-1 क्लियर करने के बाद आवेदक को कक्षा 1 से 5 (Primary class) तक की लेवल के पढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है अगर आप निम्न योग्यता प्राप्त कर लेते हैं तो ctet paper-1 परीक्षा दे सकते हैं
A) किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अच्छे मार्क्स के 12th पास हो या न्यूनतम 50% प्राप्त मार्क्स हो या दिव्यगता कुछ केस में 45% प्राप्त मार्क्स हो।
B) डिप्लोमा कोर्स (diploma course) हो जो 2 वर्ष का होना अनिवार्य है
C) डिप्लोमा का कोर्स चाहे regular हो या Distance Education से इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है बस 2 वर्ष का होना अनिवार्य है।
2.) CTET Qualification paper-2 (6to8)
सीटीईटी पेपर-2 क्लियर करने के बाद आप कक्षा 6से8 तक (Elementary Level) पढ़ाने के योग्य होते हैं अगर आप चाहें CTET के दोनों स्तर की परीक्षा दे सकते हैं या एक स्तर का।
किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास करें और 12वीं पास करने के पश्चात स्नातक (ग्रेजुएशन) पास करें। जिसमें कम से कम 50%मार्क्स लाने होंगे।
अब B. Ed भी करे CTET के लिए अप्लाई (APPLY) करें।
सीटीईटी की आयु सीमा।CTET Age limit in Hindi 2023 (Male or Female)
सीटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारण किया गया है जिसके आधार पर आवेदक (candidate) की कम से कम (Minimum) 18 वर्ष पूरा होना चाहिए। Maximum आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही साथ कैंडिडेट भारत (india) ka नागरिक होना ज़रूरी है।
CTET ka syllabus
Paper-1
CTET में 5 विषय हैं। 150 प्रश्न और 150 मिनट का।
बाल मनोविज्ञान, CDP/child psychology-30 मार्क्स का 30 प्रश्न
हिंदी (Hindi ) -30 मार्क्स का 30 प्रश्न
अंग्रेजी (English)-30 मार्क्स का 30 प्रश्न
गणित (Mathematics)-30 मार्क्स का 30 प्रश्न
पर्यावरण विज्ञान EVS/environmental science का 30 प्रश्न
paper -2
CTET पेपर 2 के विषय हैं। 150 प्रश्न और 150 मिनट का।
बाल मनोविज्ञान, CDP/child psychology-30 मार्क्स का 30 प्रश्न
हिंदी (Hindi ) -30 मार्क्स का 30 प्रश्न
अंग्रेजी (English)-30 मार्क्स का 30 प्रश्न
Science विषय के student को- गणित और विज्ञान के 60 मार्क्स का 60 प्रश्न(30 math,30 science)
अथवा
Arts विषय के student को- इतिहास,भूगोल,नागरिक शास्त्र के 60 मार्क्स 60 प्रश्न
CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
अगर आप अध्यापक बनने के लिए CTET परीक्षा देना चाहते हैं तो सोच रहे होंगे कि CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें? यहां पर आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताए गए हैं जिनका पालन करके आप बढ़िया तैयारी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
पाठ्यक्रम (syllabus) व परीक्षा पैटर्न ध्यान दें।
सारणी (time table) निश्चित करें ।
NCERT Book पढ़े
पुराने प्रश्न पत्रों को solve करें। (previous year question paper)
Mock test दें।
एक अच्छे Group हो जिसमें 2-3 लोगों हो।
पाठ्यक्रम (syllabus) व परीक्षा पैटर्न ध्यान से देखे।
किस भी एग्जाम को क्लियर करने का एक रामबाण उपाय है कि उसका syllabus & pattern को बहुत बारीकी के साथ अध्यान करें। क्योंकि जब तक आपको अच्छे से पता नहीं होगा क्या पढ़ना है क्या छोड़ना है बेमतलब का समय व्यर्थ होगा इसीलिए अपनी तैयारी को शुरू करने से पहले अच्छी तरह से सिलेबस पैटर्न को समझने की कोशिश करें तत्पश्चात तैयारी को शुरू करें और टॉपिक वाइज कवर करें।
समय सारणी (time table) निश्चित करें।
चाहे सीटेट की तैयारी कर रहे हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी करें टाइम टेबल का होना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि आपका डेली का रूटीन, पढ़ाई का समय में संतुलन बहुत ज़रूरी है संतुलन से कहने का तात्पर्य है कि पढ़ने में इस समय क्या पढ़ना है और क्या नहीं। इसका डिसाइड करना बहुत ही ज़रूरी होता है अपने कामों पर ध्यान देते हुए अपने आप को समायोजित किया जाता है।
NCERT BOOK पढ़ें।
पुराने प्रश्न पत्रों को solve करें। (previous year question paper) :-
किसी भी कंप्यूटर T20 जाम में प्रीवियस ईयर पेपर का अहम रोल होता है क्योंकि पुराने प्रश्न पत्रों से आपको एक आईडिया एक फंडा मिलता है कि आपको किस तरह के प्रश्नों को पढ़ना है और किस तरह प्रश्नों को हल करने का तरीक़ा सीखना है
Mock Test practice करें:-
आप सीटेट की तैयारी कर रहे हैं तो बीच-बीच में मॉक टेस्ट ज़रूर दें जिससे पता चलेगा कि आप की तैयारी किस लेवल के हैं और अपनी क्षमता भी पता चलेगा कि हमको कहां पर सुधार करने की ज़रूरत है।
एक अच्छे Group हो जिसमें 2-3 लोगों हो।
जो कुछ भी पढ़ा है या कोई डाउट है उसमें डिस्कशन करने की कोशिश करें। और एक दूसरे सहायता करें। अपने आप पर विश्वास रखिए अवश्य ही सीटीईटी क्लियर होगा
निष्कर्ष:-CTET क्या होता है आशा है। मेरी लेख आप को समझ में आई होगी यदि आप के मन में कोई प्रश्न हो जरूर कॉमेंट करें अवश्य ही समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आशा है आप को लेख पढ कर संतुष्टि हुई होगी आप को अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को ये पोस्ट भेजे पढ़ने के लिए। टीचरमॉल360.कॉम आप को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।
थैंक्स 🙏
1 thought on “CTET kya hota hai? | CTET-2023 की पूरी जानकारी |CTET in Hindi|what is CTET?”