छात्रवृत्ति:-बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23| scholarship:-Bihar post matric scholarship scheme 2022-23

छात्रवृत्ति:-बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23
राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर प्रवेशिकोत्तर अध्ययनरत SC,ST (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति) तथा OBC,EBC(पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग ) के प्रतिभावान छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अब आसानी से मिल सकेगा।


अार्थिक रूप से कमजोर,गरीब तथा पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति पूर्व में केंद्र सरकार के नेशनल स्कालरशिप पोर्टल NSP 2.0 (PMSP) के माध्यम से संचालित किया जा रहा था।

आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल NSP 2.0(PMSP) लंबा इंतजर करना पड़ रहा था अब इंतेज़ार खत्म हुआ।


अब बिहार राज्य सरकार अपने राज्य के छात्र/छात्राएं को सुविधा देने  के लिए राज्य  सरकार एन.आई.सी (NIC)की मदद से अपना ऑनलाइन पोर्टल –

pmsonline.bih.nic.in निर्मित किया है और उसे लांच भी किया गया जिसके माध्यम से फॉर्म भरा  जा रहा है।

Bihar post matric scholarship
वर्ष 2022- 23 राज्य सरकार के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से निर्धारित तिथि के अंदर आवेदक को ऑनलाइन आवेदन कराना आवश्यक होगा।

वर्ष 2022-2023 योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आर्थिक रूप से गरीब घर के छात्र/छात्राएं को अब समय पर छात्रवृत्ति की राशि मिल पायेगी।

नोटअल्पसंख्यक (मुस्लिम) वर्ग के छात्र/छात्राएं जिन्होंने NSP 2.0(PMSP) पर आवेदन किया है उन्हें बिहार सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करने की जरूरत नहीं है ।

आवेदन कौन कर सकता है /आवेदन भरने की पात्रता?

Table of Contents

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित छात्र-छात्राओं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सक्षम होंगे–

आवेदक(छात्र/छात्राएं) बिहार राज्य का स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए

आवेदक(छात्र/छात्राएं)  की जाति राज्य सरकार द्वारा निर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित हो।

आवेदक (छात्र/छात्राएं) के माता-पिता या अभिभावक के वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23के लिए सभी स्रोतों से कुल वार्षिक न्यूनतम आय 1,50000 हजार रुपया(1.50लाख) तथा अधिकतम

2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए । वित्तीय वर्ष  2021-2022 के अनुसार 03.0लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मैट्रिक/ प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/ छात्राएं ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक स्तर का कोर्स पास करने के बाद दूसरे समकक्ष कोर्स (equvalent course)में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति के हकदार नहीं होंगे।

पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक(छात्र/छात्राएं) के माता-पिता के मात्र दो(2) पुत्रों को ही प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह नियम पुत्रियों पर लागू नहीं होगा, लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में यह नियम लागू नहीं होगा |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) की जरूरत पड़ेगी।

आवेदन पत्र में आवश्यक सभी मूल दस्तावेजों का केवल स्कैन की गई प्रतियां अपलोड की जानी चाहिए। दस्तावेजों की सूची में निम्न दस्तावेज शामिल हैं।

  1. Student Aadhaar Card.
  2. Student Photograph.
  3. Bonafide Certificate from institution.
  4. Fee Receipt from institution.
  5. Income Certificates 2022-23
  6. Residence Certificate.
  7. Caste Certificate.
  8. Previous Degree Passing Certificate.
  9. Previous Year Mark Sheet.

Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account number is not accepted.

आवेदन करने ले लिए बैंक खाता विद्यार्थी का नाम यानी आवेदक का होना अनिवार्य है , संयुक्त खाता भी नहीं मान्य है अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा |

सभी डॉक्युमेंट पीडीएफ (pdf)में अपलोड करें और अधिकतम 150 केवी(150KB)।

छात्र कृपया संस्थान (institution) के रूप में पंजीकरण न करे | कृपया अपने संस्थान से संपर्क करके नोडल ऑफिसर के द्वारा ही संस्थान (institution) का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करवाए अन्यथा आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है 

Note – No Tampered Documents or False/Unauthorized Documents which are not legitimate should not be uploaded. If Any False/unauthorized documents are uploaded then the application will be rejected.

छात्रवृत्ति का पैसा  कितना मिलता है/छात्रवृत्ति दर?

  • टेन प्लस टू वाले को ₹ 2000
  • स्नातक वाले को ₹5000
  • आईटीआई  वाले को ₹5000
  • इंजीनियरिंग,मेडिकल,विधि,तकनीकी कोर्स  वाले को ₹15000 से 18000 तक लगभग दिए जाते हैं।

बिहार छात्रवृत्ति का पैसा कब आएगा ?

इस पोर्टल pmsonline.bih.nic.in  पर निबंधन व आवेदन के बाद दस्तावेज जांच के उपरांत एक महीने के अंदर डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफ़र करने की कोशिश की जाएगी।


जो भी छात्र आवेदन कर चुके हैं।  वह दोबारा आवेदन को लॉगइन करें। और एक नए अपडेट आया है जिसे भरना अनिवार्य है जिसमें लिखा है प्रीवियस कोर्स पासिंग परसेंटेज, प्रीवियस कोर्स वर्ष तथा अंतिम वर्ष पासिंग परसेंटेज (लास्ट ईयर पासिंग मार्क्स परसेंटेज)। लास्ट ईयर रिजल्ट – सेलेक्ट करे पास या फेल ।

Apply Start Date Soon

  • Apply Last Date– 28-2-2023
  • only SC/St Close New registration अंतिम तारीख है। Ebc/OBC website visit करें फार्म भरने के लिए।

पंजीकरण (Registration)

  • प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
  • राज्य सरकार के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से निर्धारित तिथि के अंदर आवेदक को ऑनलाइन आवेदन कराना आवश्यक होगा।
  • छात्र-छात्राओं को आधार (AADHAR)एवं मोबाइल(MOBILE) का सत्यापन पंजीकरण के दौरान दिए गए मोबाइल पर ओटीपी(OTP) के माध्यम से करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन सबमिशन(submission) के क्रम में आवेदक द्वारा मार्कड फील्ड (marked field)  भरना आवश्यक होगा। अन्यथा फार्म को फाइनल सबमिशन(submission) नहीं होगा।
  • इस प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आवेदक को लॉगइन (Log in)करना होगा जिससे  उन्हें अप्लाइड एस्कॉलरशिप डिटेल(applied scholarship detail) प्राप्त होगा, जिसके अनुसार आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण बैंक, मोबाइल सत्यापन एवं बैंक खाता का विवरण अंकित करना होगा। बैंक खाता में आवेदक के नाम का होना अनिवार्य है साथ ही संस्थान,पाठ्यक्रम एवं प्रमाण पत्र का विवरण सही-सही अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • फिलहाल सबमिशन के बाद आवेदक द्वारा  इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदक के द्वारा पोर्टल पर प्रविष्ट किए गए रजिस्ट्रेशन से संबंधित आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट(submit) करने के पूर्व प्रीव्यू (preview Generet)होगा जिससे कि आवेदक अपने प्रविष्टि का सही सही मिलान कर इस पोर्टल पर अंतिम रूप से सबमिट(submit)कर सकेंगे। अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन का पीडीएफ प्रिंट(PDF Print) आवेदक अपने पास सुरक्षित रखें।
  • आवेदक द्वारा पंजीकृत किए गए आवेदन का फाइनल सबमिशन (final submission) किए जाने के उपरांत संबंधित संस्थान के लॉगिन आईडी पर आवेदन अग्रसारित हो जाएगा।
  • आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए जाति, आवासीय,आय पत्र से संबंधित प्रमाण पत्र संख्या का सत्यापन बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन(BPSM),बैंक खाता की जांच PFMS के सरोवर से एवं आधार नंबर की जांच आधार सरोवर से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • आवेदक के बैंक से संबंधित विवरण के परिवर्तन अथवा त्रुटि पाए जाने की स्थिति में आवेदन पुनः आवेदक के लॉगिन पर अंतरित हो जाएगा। जहां आवेदक द्वारा त्रुटि निराकरण कर पुनः पोर्टल पर सही विवरण अपलोड किया जाए।

FAQ’s Bihar Scholarship Portal 2023

बिहार सरकार द्वारा जो नया स्कालरशिप पोर्टल लांच किया गया है उसका लिंक क्या है ?

उत्तर:- नया बिहार स्कालरशिप पोर्टल का लिंक है –  pmsonline.bih.nic.in

मैं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं?

उत्तर:-बिहार सरकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं।  बिहार के 2022- 23 (राज्य के भीतर / राज्य के बाहर) के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है।  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कृपया URL के माध्यम से वेबसाइट देखें: http://pmsonline.bih.nic.in

प्रथम साल मैंने एनएसपी 2.0 पर रजिस्ट्रेशन किया था और मेरा सेशन 2020-22 है 2020- 21 इसका Scholarship मुझे मिला था क्या यह बिहार सरकार की नई वेबसाइट पर पुनः रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा या उसी रजिस्ट्रेशन से और मेरा फॉर्म भरा जाएगा ?

उत्तर:- नया रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और नया आवेदन में रिनुअल का ऑप्शन चुनना है।

दूसरी वर्ष की स्कॉलरशिप के लिए क्या 2021-22 का ही जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र लगेगा या नया प्रमाण पत्र 2023 का लगेगा?

उत्तर:-जिस सत्र के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसके अनुसार आय, जाति प्रमाण पत्र।
आपके पास प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए एक अलग आय प्रमाणपत्र होना चाहिए।
यदि नहीं, तो एक प्रमाणपत्र अपलोड करें जो आपके पास उपलब्ध है।  लेकिन सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा।(Income, caste certificate according to the Session which you want to apply.
You must have a different  income certificate for each academic year.
If not, upload a certificate which you have available. but verification will be done by dept.)

किस किस वर्ष के छात्र फॉर्म भर सकते है?

उत्तर:- केवल इन सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं – 2022-2023  आपके शैक्षणिक सत्र के अनुसार।
एक ही लॉगिन आई से किस – किसी सत्र आवेदन कर सकते है?
उत्तर:- आप प्रत्येक सत्र को एक ही लॉगिन आईडी में अलग से आवेदन कर सकते हैं।

छात्र नवीनीकरण के लिए कब आवेदन कर सकते हैं?

वेबसाइट वर्ष 2022-2023 के लिए फ्रेश एंड रिन्यूअल स्कॉलरशिप आवेदकों के लिए खुली है।

वेबसाइट पर कौन से दस्तावेज अपलोड करने हैं?

उत्तर:-2022-23 के लिए वैध ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक सभी मूल दस्तावेजों के लिए केवल स्कैन की गई प्रतियां अपलोड की जानी चाहिए।  दस्तावेजों की सूची में शामिल हैं

1. छात्र आधार कार्ड
2. छात्र फोटो
3. संस्था से वास्तविक प्रमाण पत्र
4. संस्था से शुल्क रसीद
5. आय प्रमाण पत्र नया 2022- 23
6. निवास प्रमाण पत्र
7. जाति प्रमाण पत्र
8. पिछला डिग्री उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
9. पिछले वर्ष की मार्क शीट

क्या मुझे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए अपना आधार कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता है?

उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है।

मेरे आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें?

उत्तर:-छात्र अपने लॉगिन विवरण के साथ लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है।

क्या छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए बैंक खाता अनिवार्य है?

हां, छात्र के नाम पर बैंक खाता अनिवार्य है।  डीबीटी के माध्यम से भुगतान को सक्षम करने के लिए बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए। संयुक्त बैंक खाता धारक के मामले में, छात्र का नाम बैंक खाते का पहला लाभार्थी होना चाहिए।

एक छात्र कितनी बार पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है?

उत्तर:- एक छात्र शैक्षणिक वर्ष के लिए पोर्टल पर केवल एक बार पंजीकरण कर सकता है।  छात्र अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए अधिक विवरण दर्ज किए बिना आगे नवीनीकरण कर सकता है।

क्या मैं किसी भी स्तर पर अपने आवेदन का प्रिंट-आउट ले सकता हूं?

उत्तर:- एक बार सबमिट करने और अपलोड करने, आवेदन को अंतिम रूप देने के बाद आप अपने आवेदन संख्या का प्रिंट आउट कई बार ले सकते हैं।

मोबाइल ऐप, बिहार पोस्ट मैट्रिक
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि विस्तारित हैं। Soon 🔜

यदि आपको कोई प्रश्न (क्वेश्चन)हो तो, नीचे कमेंट बॉक्स(टिप्पणी बॉक्स)  हमें कमेंट करके जरूर बताये। आप की टिप्पणी का हमें इंतेज़ार रहेगा।

बिहार में शिक्षक एवं शिक्षा से संबंधित निकलने वाली कोई शैक्षणिक सूचना एवं जानकारी जैसे एडमिशन डेट, रिजल्ट, प्रीवियस वर्ष प्रश्न पत्र और जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में teachermall360.com टाइप करे |

Leave a Comment