PATNA University UG Admission 2023: Patna University में लाखों छात्रों का सपना होता हैं patna University में क्या पढ़ना आप का भी सपना है ? यदि हां तो सपनों को पूरा करने को तैयार हो जाइए। आप के लिए बहुत अच्छी खबरी है Patna University UG Admission 2023 (स्नातक कोर्सों) में दाखिला के लिए सुनहरा मौका दिया हैं।स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए आप लोगों का लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ
एडमिशन (दाखिला) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका हैं इसलिए हम आप सभी को Patna University UG Admission 2023, तथा How to apply online for Patna University admission , जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से लगेंगे…? के बारे में विस्तार से नीचे बताएंगे। आगे पूरा लेख पढ़े एडमिशन से सम्बंधित मन में चल रही सारी समस्या समाप्त हो जाएगी।
आप सभी को बता दे की, PATNA UNIVERSITY UG ADMISSION 2023 के सत्र 2023-2026 के तहत स्नातक कोर्सो जैसे B.A, B. Sc, B. Com & Vocational Courses
में एडमिशन आवेदन प्रक्रिया को 10 अप्रैल, 2023 से शुरू किया जायेगा। जिसमें आप सभी छात्रों को एडमिशन आवेदन प्रक्रिया कि अंतिम तिथि-09 मई 2023 तक है। Patna University में इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें।
Patna University में 10 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो जानें कैसे आवेदन करना होगा और क्या करें लाइव अपडेट Patna University UG Admission 2023…?
Patna University में एडमिशन को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे आप सभी को और अधिक विस्तार से जानकारी देगे जो इस प्रकार से हैं-
Patna University में नये शैक्षणिक सत्र 2023 2026 हेतु एडमिशन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी।
12वीं कक्षा पास करने के बाद वे सभी विद्यार्थी जो कि स्नातक में एडमिशन (दाखिला) लेना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका एडमिशन की तारीख की घोषणाएं कर दी गई हैं।
ताज़ा मिले सूचना के अनुसार B.A, B. Sc, B. Com & Vocational Courses में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2023 से शुरू हो गईं है।
आप बता दें कि नई शैक्षणिक सत्र 2023-2026 में आवेदन की प्रक्रिया का अंतिम तिथि 9 मई 2023 है।
अंत में आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में लगभग 4500 – 5000 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
Patna University में एडमिशन हेतु परीक्षा की महत्त्वपूर्ण तिथियां निम्न हैं
कार्यक्रम महत्त्वपूर्ण तिथियां
स्नातक स्तर पर नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
27 और 28 मई 2023 को
जिसका परिणाम (रिजल्ट)- जुलाई 2023 में आएगा।
ज़रूरी डॉक्यूमेंट patna University UG Admission 2023?
आप सभी छात्रों को कुछ ज़रूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार हैं-
एक चालू मोबाइल नंबर
आवेदक का आधार कार्ड
10वीं का प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
12वीं की प्रमाण पत्र या CLC, अंक प्रमाण पत्र।
चरित्र प्रमाण पत्र
प्रोविजनल प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 8 पीस आदि।
Note-कोटेगोरी का फायदा लेना चाहते है तो SC / ST / OBC / EWS का पहले से प्रमाण पत्र बना कर रख लें। एडमिशन के समय मांगा जाएगा।
उपरोक्त दस्तावेजों को एक जगह रखें और पहले एक सेट फोटो स्टेट कर के रख ले की आवेदन करने तथा एडमिशन में आपको परेशानी न हो।
How to apply online for Patna University UG 2023? | पटना युनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?
पटना विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल आदि कोर्सो में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन बिंदुओं को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से दिए गए हैं-
Patna University UG Admission 2023
के आवेदन के लिए आप सभी को सबसे पहले पटना विश्वविद्यालय के official website के
Home page पर आना होगा
Home page पर आने के बाद
Notice का सेक्शन पर जाए।
फिर आप इसी सेक्शन में patna University UG Admission 2023 ऑप्शन का link मिलेगा जिस पर आप को Click करना होगा।
Click के बाद एक नया पेज खुलेगा और उसमें कुछ दिशा-निर्देश दिए गए है जिसको सावधानी पूर्वक इन दिशा-निर्देशों को पढ़ना होगा और स्वीकृति देते हुए Proceed के Option par click करना होगा,
Click करने के बाद आपके सामने इसका एडमिशन Admission Application form खुलेगा। जिसे सावधानी पूर्वक सभी कॉलम को 10th के प्रमाण पत्र के अनुसार भरे।
इसके बाद आप को मांगें जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड कर दे।
इसके बाद आप को Online Payment कर दे फिर रसीद प्रिंट कर लें।
आप को अन्त में submit का ऑप्शन आएगा उस पर click करें जिससे आप का फॉर्म भरा जाएगा उसके पश्चात रसीद दिखाई देगा उसे प्रिंट कर के रख लें।
जिसको एडमिशन के समय ज़रूरत पड़ेगी। उपर्युक्त सभी बिंदुओं को फॉलो करके आप अपनी नामांकन पटना विश्वविद्यालय में प्राप्त कर सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
पटना विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक आप सभी छात्रों को हमने आर्टिकल के माध्यम से Patna University UG Admission 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बताया की आप patna University में एडमिशन लेने में कोई परेशानी न हो और आसानी से आप का एडमिशन हो जाए। www.teachermall360.com आपके उज्ज्वल भविष्य का सुखद कामना करता हैं।
आशा है कि पटना यूनिवर्सिटी एडमिशन यूजी 2023 के आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि किसी प्रकार की आपकी समस्या हो तो कमेंट ज़रूर करें उसकी हर संभव मदद की जाएगी।
पटना यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 |Patna University UG Admission 2023|Patna University
patna University UG Admission 2023:Patna University में लाखों छात्रों का सपना होता हैं patna University में पढ़ना क्या आप का भी सपना है? यदि हां तो सपनों को पूरा करने को तैयार हो जाइए। आप के लिए बहुत अच्छी खबरी है Patna University UG Admission 2023 (स्नातक कोर्सों) में दाखिला के लिए सुनहरा मौका दिया हैं स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए आप लोगों का लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ एडमिशन (दाखिला) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका हैं इसलिए हम आप सभी को Patna University UG Admission 2023 के बारे में विस्तार से नीचे बताएंगे। आगे पूरा लेख पढ़े एडमिशन से सम्बंधित मन में चल रही सारी समस्या समाप्त हो जाएगी
Course Provider: Organization
Course Provider Name: PATNA UNIVERSITY,PATNA
Course Provider URL: patnauniversity.org.in