CTET July 2023: सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म शुरू (CTET July 2023 online Form in Hindi ) @ctet.nic.in

सीटीईटी जुलाई ऑनलाइन फार्म 2023-

CTET July 2023: सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म शुरू…? क्या आप को भी इंतजार था ? तो आ गया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा 17 वें संस्करण CTET July 2023 का आयोजन जुलाई 2023 में करेगा । सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन करने तिथि क्या है ? अंतिम तिथि क्या है? जानने के लिए नीचे पढ़े।

आप को बता दे की सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म जुलाई 2023 की खुश खबरी आज ही CBSE ने अपनी अधिकारी बेवसाइट सूचना जारी कर दी है।

आप सभी को बता दे की CTET July 2023 की सूचना ऑफिशियल नोटिफिकेशन आप को नीचे मिल जाएगा।

CBSE ने सीटीईटी जुलाई 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुवात तारीख – 27 अप्रैल 2023

और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख – 26 मई 2023 है।

इच्छुक उम्मीदवारों CBSE ने एक सुनहरा मौका दिया है इसे ध्यान पूर्वक दिशा-निर्देश को पढ़े। जितना जल्द हो सके फॉर्म भर अंतिम तिथि की इंतजार न करें।

इसके पिछले परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बात आप को विशेष रूप से अवगत कराया जा रहा हैं। क्योंकि परीक्षा केंद्र पहले आओ पहले पाओ की स्थिति दुबार हो सकती है।

इसलिए आप अंतिम तिथि के इंतजार किए बिना जितना जल्द हो सके फॉर्म भरें दे।

सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए सीटेट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है इसके लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजन होता है। इसमें दो पेपर होता है
पेपर – 1(PRT)-1से 5 तक
पेपर – 2(TGT)-6से8 तक
इस  पेपर क्लियर करने वाले शिक्षकगण  1से 5 तक के बच्चें को पढ़ते हैं,पेपर 2 क्लियर करने वाले शिक्षकगण 6से 8 के बच्चें पढ़ाते हैं। नीचे दिए गए आधिकारिक सूचना डाउनलोड करे….👇👇

CTET July 2023 फॉर्म भरने के इच्छुक आप सभी छात्रों को हमने आर्टिकल के माध्यम से CTET के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बताया की आप ctet फॉर्म, या सूचना कोई परेशानी न हो और आसानी से आप का फॉर्म भरा जाए। Teachermall360. com आपके उज्ज्वल भविष्य का सुखद कामना करता हैं।आशा है कि CTET July 2023 के आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि किसी प्रकार की आपकी समस्या हो तो कमेंट ज़रूर करें उसकी हर संभव मदद की जाएगी।

और सीटीईटी से जुड़ी जानकारी के लिए अन्य लेख को पढ़े जैसे कैसे फॉर्म भरें? सीटीईटी क्या है? सीटीईटी पास करने के फायदें।

Leave a Comment