लेखन कौशल क्या है?
लेखन कौशल क्या है?: किसी भी व्यक्ति को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक माध्यम की ज़रूरत होती है। ऐसे तो अनेक माध्यम हो सकती है पर सबसे बेहतर माध्यम है; अपनी अभिव्यक्ति, भावनाओं व्यक्त करने के तो ‘लेखन कौशल ‘ है। आईये और अधिक जानते है लेखन कौशल के महत्व,फायदें,कैरियर कैसे बनाएं।
लेखन कौशल में किसी व्यक्ति विशेष की ज़रूरत नहीं पड़ती है अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की इसमें सिर्फ़ एक पैन, पेपर या कॉपी। आज कल तो डिजिटल नोट पैड आते है मोबाइल में बहुत आसानी से लिखा जा सकता है और न खर्चीला भी है ना किसी प्रकार की दिक्त जहाँ मन किया वहीं लिखने शुरू कर सकते है।
लेखन कौशल के संदर्भ में हमारे देश के महान विद्वान, दार्शनिक,लेखक गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर उक्ति है –
” कला मानवीय कल्पनाओं की अभिव्यक्ति है। “
-रवीन्द्रनाथ टैगोर
कहने का अर्थ है कि अपनी मन की कोरी कल्पनाओं को लेखन कौशल के माध्यम से अभिव्यक्ति को व्यक्त करना भी एक कला है। व्यक्ति अपनी अभिव्यक्ति को कविता,कहानी,शायरी,उपन्यास,व्यंग,कोट, डायरी,यात्रा अनुभव,मिम्स आदि में व्यक्त करते है।
आपके मन में आ रहा होगा कि लिखने से हमें क्या फायदा होगा ? हम न तो लेखक है, न पत्रकार? ये बात स्वाभाविक है। हर व्यक्ति के मन में यह बात आती है कि हम क्यों करें। चलिए आगे जानते है लेखन कौशल, फ़ायदे,महत्त्व के बारे में ।
लेखन कौशल के महत्व:
- लेखन कौशल (राइटिंग स्किल) जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है।
- लिखने से-मानसिक स्मृति क्षमता शॉर्प होती है
- लिखना यह एक व्ययाम है
- इस लेखन कौशल सीखने की क्षमता में वृद्धि,
- इस लेखन कौशल से लॉजिकल थिकिंग बढ़ती है
- लेखन कौशल से रचनात्मकता बढ़ती है,
- खास कर लिखने से शांति, ख़ुशी मिलती है।
- एक शोध के अनुसार लिखने की प्रक्रिया से मस्तिष्क में बेहतर तरीके से चीजें छप जाती-जाती है।
- अपनी समस्याओं को पेपर पर लिखने से प्रतिरक्षा प्रणाली मज़बूत होती है साथ ही साथ शरीर के ज़ख़्म भी बहुत तेजी से भरते हैं और जो व्यक्ति लिखते नहीं हैं वह तनाव एवं चिंता से ग्रस्त होते हैं।
- जब कोई व्यक्ति अपनी अच्छी भावनाओं / बात को लिखता है तो ‘एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज’ होती है जिससे अच्छा महसूस होता है। , बुरे अनुभव को लिखते हैं तो तनाव के स्तर कम होते हैं
लेखन कौशल के फ़ायदे:
राइटिंग स्किल एक ऐसी अभीव्यक्ति है जिसके माध्यम से जीवन जीने के लिये प्रेरित कर सकते है।
समाज के हर तबके तक पहुँच सकते हैं समाज में फैली भ्रष्टाचार, खामियों को ख़त्म करने में अहम भूमिका निभा सके है, समाज में क्रांति ला सकते हैंइससे समाज के लोगों चेहरे पर ख़ुशी ला सकते,
अपनी लेखनी से जीवन जीने की आयाम में परिवर्तन ला सकते हैं, पूरे विश्व के पटल पर अपनी सोच, विचार, भावना अवलोकन को रख सकते हैं।
जिससे आपका समाज में मान सम्मान और गरिमा बढ़ेगी जिसे कई सदियों तक आप को याद किये जायेगा जैसे कि रविंद्रनाथ टैगोर, गांधी जी, प्रेमचंद्र, रामधारी सिंह दिनकर, ये हमारे समाज के आदर्श पुरुष है अपनी लेखनी, विचारधारा के कारण याद किये जाते है…!
लेखनी के कैरियर से संबधित कुछ महत्त्वपूर्ण बातें-
राइटिंग एक ऐसा स्किल है जिसके लिए आपको निरंतर अभ्यास और धैर्य की आवश्यकता होती है, कोई भी एका-एक राइटर नहीं बन सकता है पहली बार अक्सर हम बहुत प्रभावी नहीं लिख पाते हैं। लेकिन, समय बीतने के साथ और निरंतर अभ्यास से आप राइटिंग स्किल में माहिर हो जाते हैं कुछ समय बाद आपको स्वयं इसका फायदा महसूस होगा।
एक दो अपवाद में होते है जिसे जन्मजात लिखने की कला में माहिर होते है
लेखन कौशल में कैरियर:
आज के समय में लेखन कौशल (राइटिंग स्किल) में कैरियर के काफ़ी ऑप्शन है जैसे की
- एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं
- लेखक बन सकते हैं,
- स्क्रिप्ट राइटर बन सकते हैं,
- गाने लिख सकते हैं,
- डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं,
- ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं,
- वर्चुअल असिस्टेंट बन-बन सकते हैं।
- स्पोटिंग टीचर स्टाफ बन सकते है।
- किसी विषय के विशेषज्ञ बन सकते है।
1 thought on “लेखन कौशल क्या है ?:महत्व,फायदें,कैरियर”